दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा कि पंजाब के लोगों ने AAP को वोट नहीं बल्कि एक मौका दिया है. सिसोदिया ने कहा कि पंजाब (Punjab) ने 'केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस' को मौका दिया है क्योंकि गरीब आदमी सोचता है केजरीवाल होंगे तो सरकारी मदद मिलेगी. भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर पूछे गए सवाल के जवाब में सिसोदिया बोले कि वो पंजाब की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और उनके नेतृत्व में प्रदेश का विकास होगा.