Punjab Assembly Election की घोषणा से ऐन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए बड़ी मुसीबत पैदा हो गई है. जालंधर में पार्टी प्रभारी Raghav Chadha की Press Conference के दौरान टिकट बंटवारे पर हंगामा मच गया. मामला शुक्रवार का है. पार्टी नेता 'राघव चड्ढा चोर है' के नारे लगाते दिखे. चापलूसों और भ्रष्ट लोगों को टिकट बांटने के आरोप पर शुरू हुए हंगामे के बाद Raghav Chadha को प्रेस क्लब के पिछले दरवाजे से निकलकर भागना पड़ा.
बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की ओर से घटना के वीडियो फुटेज शेयर किए जा रहे हैं. राघव का विरोध आप नेता डॉ. शिव दयाल माली ने तब किया जब वह दूसरे दलों से आए नेताओं का स्वागत करने पहुंचे थे. ये सभी टिकट बंटवारे में धांधली की बात कहकर विरोध कर रहे थे.
देखें- UP Election 2022: उन्नाव के BJP MLA को किसान नेता ने मंच पर जड़ा थप्पड़, सपा ने ली चुटकी
राघव का विरोध करते ये कार्यकर्ता कह रहे थे कि दागियों को टिकट देना बंद करो. राघव की कार को भी घेर लिया गया. उधर, प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे डॉ. शिव दयाल माली ने कहा कि पार्टी में अब अच्छे लोग हैं ही नहीं. बस चापलूस 4 बंदों की चौकड़ी ही है.
वहीं, हंगामे पर Raghav Chadha ने कहा कि ये सभी हमारे लोग हैं. हर चुनाव में ऐसी नाराजगी रहती है. हम बैठकर बात करेंगे.