President's rule in Punjab: दिल्ली में उपराज्यपाल और सीएम अरविंद केजरीवाल जैसी जंग पंजाब (Punjab) में भी देखने को मिल रही है. यहां सीएम भगवंत मान और राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बीच बयानबाजी का दौर चालू है.
बता दें कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखकर कहा था कि- राजभवन द्वारा मांगी गईं जानकारियां सरकार की ओर से नहीं दी जा रही हैं और ये संवैधानिक कर्तव्य का अपमान है. राज्यपाल बीएल पुरोहित ने कहा था कि मुख्यमंत्री के इस आचरण पर उनके पास कानून और संविधान के मुताबिक कार्रवाई करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं बचता.
पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित (Banwarilal Purohit) के इसी पत्र का जबाव देते हुए... अब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पलटवार किया है. सीएम मान ने कहा कि- 'कल राज्यपाल ने पंजाब के शांतिपसंद लोगों को धमकी दी कि वह राष्ट्रपति शासन (President's rule) लगा देंगे. राज्यपाल ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.'
यहां भी क्लिक करें: PM Modi: विज्ञान में ग्लोबल लीडर बनेगा भारत-पीएम
सीएम मान ने कहा कि- 'जब से हमारी सरकार आई है, बहुत काम किए गए हैं. सिर्फ अगस्त महीने में 41 किलो हेरोइन ज़ब्त की गई. अब तक 753 गैंगस्टर गिरफ्तार हुए. 786 हथियार और वाहन ज़ब्त किए गए हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है.'