अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के भ्रष्टाचार विरोधी मॉडल के तहत पंजाब की भगवंत मान (want Mann) सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. भ्रष्टाचार को लेकर सख्त तेवर दिखाते हुए भगवंत मान ने अपनी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला (Vijay Singla) को बर्खास्त कर दिया है. सिंगला के ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.
स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला पर ठेके देने के नाम पर एक परसेंट कमीशन की मांग रखने का आरोप है. बताया जा रहा है कि विजय सिंगला के खिलाफ पक्के सबूत मिलने के बाद भगवंत मान ने उन्हें पद से हटाया. एंटी करप्शन ब्रांच (Anti Corruption Branch) ने भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद विजय सिंगला को गिरफ्तार कर लिया है. सीएम भगवंत मान के इस फैसले के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि AAP सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस (Zero Tolerance) की नीति पर काम कर रही हैं.