मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद ना सिर्फ उनके परिवार, बल्कि लोगों में भी पंजाब में भगवंत मान के नेतृत्व वाली AAP सरकार के खिलाफ गुस्सा है. यह गुस्सा तब खुलकर दिखा, जब आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसेवाला के परिवार से मिलने पहुंचे लेकिन, वहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. भारी हंगामे और विरोध के बीच उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा.
मान सरकार के खिलाफ 'जन आक्रोश' क्यों?
दरअसल, पंजाब सरकार की ओर से मूसेवाला समेत सैकड़ों वीआईपी की सुरक्षा वापस लेने के अगले दिन ही मूसेवाला की हत्या हो गई थी. जिसकी वजह से लोगों में सरकार के खिलाफ नाराजगी है. वहीं, पंजाब सरकार के खिलाफ बीजेपी, कांग्रेस और अकाली दल एक साथ आ गए हैं, जिसने, पहले से आमजन की नाराजगी झेल रहे मुख्यमंत्री मान की परेशानी बढ़ा दी है.
424 लोगों की VIP सुरक्षा लौटाई जाएगी
पंजाब में 424 लोगों की VIP सुरक्षा हटाने पर पंजाब सरकार को हाई कोर्ट ने फटकार लगाई है. इसके साथ ही कोर्ट ने सभी 424 लोगों की वीआईपी सुरक्षा लौटाने का आदेश दिया है. हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद अब 7 जून से उन सभी लोगों की सुरक्षा फिर से बहाल हो जाएगी जिनकी सुरक्षा में मान सरकार ने कटौती की थी.