किसान आंदोलन के दौरान बीजेपी से अलग हुआ शिरोमणि अकाली दल (SAD) क्या एक बार फिर NDA परिवार में घर वापसी कर सकता है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि अकाली दल ने एनडीए में न होते हुए भी राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में इस गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) को सर्मथन देने का ऐलान किया है.
जेपी नड्डा ने किया फोन
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने चंडीगढ़ में मुर्मू से मुलाकात भी की. इसके बाद सुखबीर बोले, ''हमने सभी राजनीतिक मतभेद भुलाते हुए राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है.'' सुखबीर ने बताया कि राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने को लेकर द्रोपदी मुर्मू और जेपी नड्डा ने उन्हें फोन किया था.
ये भी पढ़ें: BJP पर भड़कीं रेणुका चौधरी, बोलीं- क्या पार्टी में कोई मर्द नहीं, जो नूपुर को बनाया बलि का बकरा
दोनों पार्टियों के करीब आने की चर्चा तेज
बता दें कि एक-दूसरे से गठबंधन तोड़ने का खामियाजा दोनों ही पार्टियां पंजाब विधानसभा चुनाव में उठा चुकी हैं. ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव के बहाने एक बार फिर दोनों पार्टियों के करीब आने की चर्चा तेज हो गई है.
ये भी पढ़ें: UP के घर-घर में नौकरी पहुंचाएगी Yogi सरकार? जानिए सीएम योगी के 'परिवार कार्ड' के बारे में
बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने भी शुक्रवार को कहा था कि अगर बीजेपी ने उनसे चर्चा की होती तो वो भी राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को समर्थन करतीं.