पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला ( Sidhu Moose Wala ) के परिवार ने गृहमंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) से मुलाकात की है. अमित शाह की चंडीगढ़ में मूसेवाला के माता और पिता से मुलाकात हुई.
मुलाकात के सामने आए वीडियो में मूसेवाला के पिता शाह से बात करते दिखाई दे रहे हैं.
Live अपडेट, देश और दुनिया की हर बड़ी खबर
एक दिन पहले ही शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ( Punjab CM Bhagwant Mann ) भी मूसेवाला के घर उनके परिवार से मिलने पहुंचे थे और उनके परिवार को आश्वासन दिया था कि गायक के हत्यारों को जल्द ही सलाखों के पीछे डाला जाएगा. मूसेवाला के परिवार ने शाह को पत्र लिखकर बेटे की नृशंस हत्या की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराने की मांग की थी.
मूसेवाला की 29 मई को मानसा में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया था कि मूसेवाला के शरीर पर गोली लगने के 19 निशान थे.