CM Pushkar Singh Dhami Oath Ceremony: पुष्कर सिंह धामी की धमक अगले पांच सालों तक उत्तराखंड की सत्ता में सुनाई देने वाली है. उन्होंने बुधवार को राज्य के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. राज्यपाल लेफ्टिनेट जनरल गुरमीत सिंह ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके साथ ही धामी ने लगातार दो बार सीएम बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
धामी के दमदार शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे सूरमा शामिल हुए.
CM पुष्कर सिंह धामी के साथ कुल 8 मंत्रियों ने भी शपथ ली है. उनके नाम हैं-
इन मंत्रियों के अलावा कोटद्वार से विधायक ऋतु खंडूरी, प्रदेश की पहली महिला स्पीकर बनीं हैं.