कांग्रेस-बीजेपी में पोस्टर वॉर छिड़ी है. बीजेपी के पोस्टर शेयर करने के बाद अब कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्टर शेयर किया जिसमें PM मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को 'जुमला बॉय' बताया गया है.
'जुमला बॉय' वाला पोस्टर शेयर करते हुए कांग्रेस ने कैप्शन में लिखा कि, "जल्द ही चुनावी रैली में उतरने वाले हैं." बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने भी एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को रावण बताया था.
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को रावण बताने वाला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था कि ये नए जमाने का रावण है, जो दुष्ट, धर्म विरोधी और राम विरोधी है. बीजेपी ने लिखा कि इनका लक्ष्य भारत को नष्ट करना है. इ
इस पोस्टर की हेडिंग दी गई कि, भारत खतरे में है. कांग्रेस नेताओं समेत विपक्षी गठबंधन INDIA के नेताओं ने भी बीजेपी के इस पोस्टर पर आपत्ति जताई थी और इसे ओछी राजनीति बताया था.
Indian Army News: सेना के मेजर ने साथियों पर चलाई गोली, फायरिंग में 2 अफसर जख्मी- सूत्र