Bihar: बिहार में कानून व्यवस्था (law and order) को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) ने CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला किया है. BJP विधायकों द्वारा बिहार में योगी मॉडल (Yogi Adityanath model) लागू किये जाने की मांग पर राबड़ी देवी ने तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार वहां चले जाएं और योगी जी को बिहार ले आएं. किसने रोका है.
दरअसल राबड़ी देवी ने राजधानी पटना में लगातार हो रही हत्याओं को लेकर नीतीश सरकार को घेरा और कानून व्यवस्था पर सरकार को पूरी तरह फेल बताया. उन्होंने कहा कि सरकार के कंट्रोल में कुछ भी नहीं रहा. बिहार में कोई भी सुरक्षित नहीं है. विधान परिषद की कार्यवाही में भाग लेने पहुंची पूर्व सीएम ने कहा कि बिहार की सरकार पंगु है, इसलिए कार्रवाई नहीं कर रही.
शराब की रोक पर बिहार की पूर्व सीएम ने कहा कि शराबबंदी कभी नहीं होगा. उन्होंने कहा कि शराबबंदी कहां है? सब जगह शराब मिल ही रही है. 6 साल तो हो गए, हासिल क्या हो गया?
ये भी देखें । UP से बाहर जाने के लिए मंत्रियों को लेने होगी छुट्टी, लग्जरी गाड़ियां और नए फर्नीचर की खरीदारी पर रोक