Nupur Sharma Hate Speech: BJP की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी (Nupur Sharma Comment on Prophet Muhammad) को लेकर झारखंड में भी हिंसा हुई. लेकिन अब झारखंड सरकार एक्शन के मूड में है.
राजधानी रांची में हुए उपद्रव के मामले में अब तक 28 FIR दर्ज की गई हैं. 31 नामजद और करीब 11 हजार अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. रांची पुलिस ने हिंसा के मामले में कई इलाकों में छापेमारी भी की है. 12 से ज़्यादा युवकों को पुलिस पूछताछ के लिए गई है. इन युवकों से अलग-अलग थानों में पूछताछ होगी. इनका सीसीटीवी में कैद तस्वीरों से भी मिलान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें| National Herald Case: अधीर रंजन, अशोक गहलोत समेत कई कांग्रेसी हिरासत में, थाने पहुंचीं प्रियंका गांधी
वहीं इस पूरे मुद्दे पर राजनीति भी तेज हो गई है. राज्य के पूर्व CM बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को निशाने पर लेते हुए लिखा, ''रांची में हुए हिंसा के बाद वैसे भी सरकार के प्रिय विधायक उपद्रवियों के परिजनों को 50 लाख मुआवजे की सिफारिश कर चुके हैं. कहीं इनकी तुष्टिकरण की राजनीति में झारखंड आतंकियों का चारागाह न बन जाए! हेमंत सोरेन जी ऐसी क्षुद्र राजनीति छोड़कर साढ़े तीन करोड़ झारखंडियों की चिंता करिए."