Kejriwal Arrest: 'एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे...' ये बयान दिया है AAP नेता राघव चड्ढा (Raghav Chaddha) ने. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद यूनाइटेड किंगडम में मौजूद AAP नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया मैसेज शेयर किया.
राघव चड्ढा ने कहा, 'एक लंबे समय से ये आशंका जताई जा रही थी कि एक साजिश के तहत अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया जाएगा. और आज वो सत्य हो गया. इस मुश्किल की घड़ी में 135 करोड़ भारतीयों का प्यार और आशीर्वाद अरविंद केजरीवाल के साथ है. और जब इतने लोगों का प्यार और आशीर्वाद साथ होता है ना तो कोई बाल भी बांका नहीं कर पाता.
राघव चड्ढा ने आगे कहा, 'अरविंद केजरीवाल एक शख्स का नाम नहीं एक विचार का नाम है, एक विचारधारा का नाम है. आप जरूर अरविंद केजरीवाल के शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन उनके विचारों को गिरफ्तार नहीं कर सकते.''एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे'
राघव चड्ढा बोले, 'एक केजरीवाल गिरफ्तार होगा तो लाखों केजरीवाल खड़े होंगे. इस संघर्ष की घड़ी में पूरा देश अरविंद केजरीवाल के परिवार के साथ है. और आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता संघर्ष करने के लिए, कमर कसने के लिए तैयार है.'
ये भी देखें : Delhi के सीएम केजरीवाल हुए गिरफ्तार, जानिए सीएम केजरीवाल के आवास पर क्या-क्या हुआ?