रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पूर्व गर्वनर (RBI Governor) रघुराम राजन (Raghuram Rajan) हाल ही में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा से जुड़े थे और अब उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की जमकर तारीफ की है. आजतक से बातचीत के दौरान राजन ने कहा कि राहुल गांधी पप्पू (Pappu) तो बिल्कुल भी नहीं है. वे एक स्मार्ट और समझदार नेता (smart leader) हैं. उनको लेकर जो धारणा बनाई गई है, वो बिल्कुल गलत है. उन्हें कई मुद्दों पर काफी जानकारी है.
ये भी पढ़ें: Bajrang Punia का अल्टीमेटम- 'WFI अध्यक्ष को हटाए जाने तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे'
हालांकि, उन्होंने राजनीति में एंट्री को लेकर अफवाहों पर साफ कहा कि वो राजनीति में नहीं आनेवाले हैं. भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ा क्योंकि उन्हें यात्रा के सिद्धांतों पर भरोसा था.