कानपुर (Kanpur) में जिला प्रशासन के अतिक्रमण विरोधी अभियान (Operation gainst encroachment) के दौरान हुई मां-बेटी की मौत पर विपक्ष बीजेपी (BJP) पर हमलावर है. इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने ट्वीट किया कि जब सत्ता का घमंड लोगों के जीने का अधिकार छीन ले, उसे तानाशाही कहते हैं.
कानपुर की घटना से मन विचलित है. ये ‘बुलडोज़र नीति’ इस सरकार की क्रूरता का चेहरा बन गई है. भारत को ये स्वीकार नहीं. वहीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि भाजपा सरकार का बुलडोजर इंसानियत व संवेदनशीलता के लिए खतरा बन चुका है.