Adani Row: अडानी ग्रुप के खिलाफ लगे धोखाधड़ी के आरोपों पर केंद्र सरकार (Central government) बैकफुट पर है और विपक्ष हमलावर है. इस बीच लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने कहा कि मोदी सरकार पूरी कोशिश करेगी कि संसद में अडानी मुद्दे पर कोई चर्चा न हो. सरकार नहीं चाहती कि अडानी के मामले पर संसद में चर्चा हो, वह डरी हुई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहा कि मैं सरकार के बारे में काफी समय से बोल रहा हूं कि 'हम दो, हमारे दो'. मैं 2-3 साल से ये मुद्दा उठा रहा हूं. मैं चाहता हूं कि दूध का दूध पानी का पानी हो जाए. जो लाखों करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है उसके बारे में चर्चा हो. कांग्रेस नेता ने कहा कि लाखों-करोड़ों के भ्रष्टाचार (Corruption) हो रहे हैं और किस तरह देश के इंफ्रास्ट्रक्चर (infrastructure) को एक आदमी ने हाइजैक कर लिया.
यह भी पढ़ें: PM Modi: राहुल गांधी पर पीएम मोदी का तंज, कहा- HAL के नाम पर भड़काने की ‘साजिश’ रची गई