बुधवार को होने वाले लोकसभा स्पीकर के चुनाव पर सबकी नजरें हैं. इस बीच टीएमसी सांसदों पर जारी सस्पेंस खत्म होता दिखाई दे रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पीकर चुनाव को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और ममता बनर्जी के बीच बातचीत हुई है. खबर है कि दोनों नेताओं के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई. वहीं TMC ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है और नेताओं की बैठक बुलाई है.
NDA प्रत्याशी ओम बिरला के खिलाफ INDIA ब्लॉक ने भी अपना उम्मीदवार के. सुरेश को उतार दिया है. हालांकि इंडिया ब्लॉक के अंदर ही इस पर सहमति बनती हुई नहीं दिख रही है. के. सुरेश की स्पीकर पद की दावेदारी से TMC नाराज है. पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि प्रत्याशी तय करते समय उनसे चर्चा नहीं की गई है. उन्होंने कहा है कि ये फैसला एकतरफा है. टीएमसी का कहना है कि उम्मीदवारी का ऐलान करते समय टीएमसी से इसके बारे में सलाह हीं ली गई. इसलिए के. सुरेश के नामांकन पर तीन बड़े दल ने तो साइन कर दिए हैं, लेकिन अब तक टीएमसी ने साइन नहीं किए हैं.
Poisonous Liquor: '2022 में गुजरात में 43 मौतें हुईं', तमिलनाडु के शराब कांड पर DMK नेता की सफाई