कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा 9वें राज्य में प्रवेश कर चुकी है. राजस्थान से ये यात्रा दिल्ली से सटे हरियाणा पहुंच चुकी है. इस दौरान फ्लैग एक्सचेंज के एक कार्यक्रम में राहुल गांधी का गुस्सा देखने को मिला, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल गांधी मंच पर सेल्फी ले रहे एक कार्यकर्ता का हाथ झटकते नजर आ रहे हैं. सेल्फी लेने की कोशिश से गुस्साए राहुल युवक का फोन छीन लेते हैं. बीजेपी सासंद राज्यवर्धन राठौर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,"
'मोहब्बत की दुकान के फीके पकवान'. हालांकि कांग्रेस की तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.