कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के सोमवार को दिए संसद में संबोधन पर पलटवार किया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, प्रधानमंत्री इस बीच अक्सर कह रहे थे देश में सिर्फ दो जातियां हैं - अमीर और गरीब, मगर आज संसद में उन्होंने खुद को ‘सबसे बड़ा OBC’ बताया...किसी को छोटा और किसी को बड़ा समझने की इस मानसिकता को बदलना जरूरी है. राहुल ने लिखा कि, OBC हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के उन्हें आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता, मोदी जी इधर उधर की इतनी बातें करते हैं, तो गिनती से क्यों डरते हैं?
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष पर जमकर वार किया और इस दौरान उन्होंने खुद को OBC बताया था. पीएम मोदी ने कहा कि, विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं क्योंकि उन्होंने लंबे अरसे तक विपक्ष में ही रहने का संकल्प ले लिया है." पीएम मोदी ने कहा कि, "जैसे कई दशक तक विपक्ष यहां बैठा वैसे ही कई दशकों तक विपक्ष वहां बैठा रहेगा."
PM Modi: पीएम मोदी बोले- एक ही प्रोडक्ट बार-बार लॉन्च करने में दुकान हुई बंद, विपक्ष पर वार