कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी (BJP) की याचिका पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के कई नेताओं को समन जारी किया गया है. बीजेपी ने अपनी याचिका में शिकायत की है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 5 मई 2023 को विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान विज्ञापन जारी किया था. ये विज्ञापन कई समाचार पत्रों में प्रकाशित हुआ. इसमें तत्कालीन बीजेपी सरकार पर 40 फीसदी भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया गया था. साथ ही कहा गया था कि बीजेपी सरकार ने 1.5 लाख करोड़ रुपए की लूट की. बीजेपी ने इसको लेकर अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में मामला दर्ज किया है. इसमें राहुल गांधी, सीएम सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और कर्नाटक राज्य कांग्रेस कमेटी के खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया गया है. इस पर मजिस्ट्रेट ने राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं को समन जारी किया है. बीजेपी के राज्य सचिव केशवप्रसाद ने 9 नई को इसकी शिकायत दर्ज की थी. उन्होने कांग्रेस नेताओं पर बीजेपी को बदनाम करने के लिए विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाया साथ ही कहा गया कि कांग्रेस ने चुनाव से पहले बीजेपी को बदनाम करने के लिए साजिश रची. विज्ञापन में ये भी कहा गया था कि बीजेपी के कार्यकाल में कोई कामकाज नहीं हुआ.
UP News: यूपी के इस शहर के लोगों के लिए खुशखबरी, जाने क्या है असल वजह
आपको बता दें कि राहुल गांधी पहले भी मानहानि मामले में फंस चुके हैं जिसकी वजह से उनकी संसद सदस्यता भी चली गई. उन्हें मोदी सरनेम पर टिप्पणी करने का आरोप लगा था. दरअसल राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के कोलार में कथित टिप्पणी की थी. इसको लेकर गुजरात बीजेपी के राज्य सचिव एक केशवप्रसाद ने शिकायत दर्ज की थी.