कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर्नाटक के दो दिवसीय दौरे पर हैं. वह इस दौरान बागलकोट जिले में बसव जयंती समारोह (Basava Jayanti) में शामिल हुए. उन्होंने कहा- 'जहां भी अंधेरा होता है वहां उसी अंधेरे में से कहीं न कहीं रोशनी भी निकलती है. उस समय समाज में अंधेरा था तो बसव जी अंधेरे में रोशनी जैसे निकले थे.' बसव जी ने लोकतंत्र का रास्ता हिंदुस्तान और विश्व को दिया और ये सच्चाई है. इसे मिटाया नहीं जा सकता.
ये भी देखे:अमृतपाल सिंह के भागने में किसने की थी मदद, कांग्रेस ने सरकार से पूछे 6 सवाल
लिंगायत समुदाय को रिझाने की कोशिश में हैं राहुल
दरअसल, राहुल के बसव जयंती समारोह में शामिल होने को कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka elections 2023) से पहले लिंगायत समुदाय (Lingayat) को अपनी तरफ खींचने के पार्टी के प्रयासों को बढ़ावा देने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है.