Rahul Gandhi PC: महंगाई, बेरोजगारी और देश के मौजूदा हालात पर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत होने के साथ ही उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए मीडियाकर्मियों से कहा, 'क्या आप तानाशाही (Dictatorship) का मजा ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Congress protest: महंगाई पर कांग्रेस का हल्लाबोल, दिल्ली की सड़कों पर काले कपड़ों में उतरे कांग्रेसी
उन्होंने कहा कि अब देश में लोकतंत्र (Democracy) नहीं बचा बस 4 लोगों की तानाशाही है. जिस लोकतंत्र को 70 सालों में बनाया गया, उसे इस सरकार ने आठ साल में खत्म कर दिया. संसद में हमें बोलने से रोका जाता है और आज कोई सरकारी संस्था (Giverntment Agency) स्वतंत्र नहीं है, सरकार ने संस्थाओं में अपने लोग बिठाए हैं. राहुल ने कहा कि आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी (Unemployment) है, महंगाई पर सरकार झूठ बोलती है...बड़े-बड़े झूठे दावे करती है.
डरने वाले धमकाते हैं: राहुल गांधी
राहुल ने ये भी कहा कि लोकतंत्र और लोगों को हित के लिए मैं हमेशा लड़ता रहूंगा. मेरी दिक्कत ये है कि मैं सच बोलने से नहीं डरता. लेकिन. जितना मैं सच बोलूंगा, उतना मुझे टारगेट किया जाएगा पर मैं अपने ऊपर हुए राजनीतिक हमलों से सीखता हूं डरता नहीं हूं. जो डरता है, वो धमकाता है.
अशोक गहलोत ने क्या कहा?
वहीं राहुल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने कहा कि किसी ने नहीं सोचा होगा कि देश में लोगों को लोकतंत्र समाप्त होते देखना होगा.देश में महंगाई बढ़ रही है, संविधान को खत्म किया जा रहा है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है, देश में ED, इनकम टैक्स, CBI का आतंक है.