कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) सोमवार को राजस्थान के अलवर जिले में पहुंची, जहां एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि BJP नेता नहीं चाहते कि स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाई जाए. लेकिन उनके सभी नेताओं के बच्चे अंग्रेजी मीडियम (English Medium) स्कूलों में जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Tawang issue: चीन के मुद्दे पर संसद में हंगामा, राज्यसभा से विपक्ष ने किया वॉकआउट
दरअसल, वे नहीं चाहते कि गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे अंग्रेजी सीखें, बड़े सपने देखें और खेतों से बाहर निकल जाएं. यदि आप बाकी दुनिया के लोगों से बात करना चाहते हैं, तो हिंदी नहीं अंग्रेजी ही चलेगी. हम चाहते हैं कि गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे जाएं और अमेरिकियों के साथ प्रतिस्पर्धा करें, और उन्हें खुशी है कि राजस्थान में 1700 अंग्रेजी मीडियम के स्कूल खोले गए हैं.