कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बतौर सांसद मिले 12 तुगलक लेन स्थित सरकारी आवास को खाली कर दिया है. शुक्रवार शाम कई ट्रकों राहुल गांधी के घर का सामान यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी के आवास पर शिफ्ट किया गया है. राहुल अब अपनी मां सोनिया गांधी के साथ उनके आवास 10 जनपथ में रहेंगे. राहुल गांधी को केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसदी जाने के बाद उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला था. इसके लिए उन्हें 22 अप्रैल तक की तारीख दी गई थी, लेकिन राहुल गांधी ने पहले ही उसे छोड़ दिया.
ये भी पढ़ें: शराब घोटाले के मामले में CM केजरीवाल से पूछताछ करेगी CBI , 16 अप्रैल को बुलाया
बता दें कि मोदी सरनेम पर 2019 में आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को बीते महीने ही सूरत की अदालत ने दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई थी. इस सजा के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता चली गई थी और इसके बाद उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस मिला था. राहुल गांधी ने इस सजा को सूरत की ही सेशंस कोर्ट में चुनौती दी है.