कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली में AICC मुख्यालय में अपना 54वां जन्मदिन मनाया. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी वाड्रा, के.सी. वेणुगोपाल और अन्य नेता समारोह में मौजूद रहे. दिल्ली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन के मौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को सामान बांटा. इस मौके पर लोगों को कूलर और शरबत बांटा गया.
कांग्रेस ने राहुल को जन्मदिन की शुभकानाएं देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, जन्मदिन की शुभकामनाएँ उस नेता को जिसने हमें ‘प्यार चुनना’ सिखाया...
जब नफरत आप पर बरस रही हो तो प्यार चुनें
जब दया करना असंभव लगे तो प्यार चुनें
जब मुश्किलें आ रही हों तो प्यार चुनें
जब करुणा खत्म हो जाए तो प्यार चुनें
Nalanda University Campus: 'लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं लेकिन...', PM मोदी हुए गदगद