Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर देशभर में नफरत और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होने कहा कि गरीबों और युवाओं के हितों को नजरअंदाज करके बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए सरकार काम कर रही है.
राहुल गांधी उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए एक अल्पकालिक भर्ती योजना ‘अग्निवीर’ को शुरू करके उन युवाओं का मखौल उड़ाया है जो सशस्त्र बलों में शामिल होना चाहते थे.’’
उन्होंने कहा, 'देशभर में नफरत और हिंसा फैलायी जा रही है। इससे कोई फायदा नहीं होगा। नफरत फैलाने के बजाय, हमें प्यार का प्रसार करने और अपने युवाओं को न्याय दिलाने की दिशा में काम करना होगा। केंद्र सरकार केवल बड़े कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है, गरीबों और युवाओं के लिए नहीं।’’
गांधी ने पश्चिम बंगाल में अपने स्वागत के लिए आभार जताते हुए कहा, 'बंगाल एक विशेष स्थान रखता है। इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वैचारिक लड़ाई का नेतृत्व किया था। यह बंगाल और बंगालियों का कर्तव्य है कि वे नफरत के खिलाफ लड़ने का एक रास्ता दिखाएं और वर्तमान परिस्थितियों में देश को एकसाथ बांधकर रखें।”
उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप मौके पर नहीं खड़े हुए तो लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे।’’
Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी AAP, लेकिन लोकसभा INDIA के साथ- केजरीवाल