Bharat Jodo Nyay Yatra: अमेठी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि "मैं वाराणसी गया और मैंने देखा की रात को बाजा बज रहा है. वहां पर शराब पिए सड़क पर लेटे हुए लोग बाजा बजा रहे हैं. उत्तर प्रदेश का भविष्य रात को शराब पीकर नाच रहा है. दूसरी तरफ राम मंदिर है जिसमें पीएम मोदी दिखेंगे, अंबानी दिखेंगे. आपको हिंदुस्तान के सभी अरबपति दिखेंगे लेकिन एक भी पिछड़ा या दलित व्यक्ति नहीं दिखेगा."
बता दें कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को अपने पूर्व संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे थे और फुर्सतगंज में रात्रि विश्राम किया.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' पर अमेठी आये पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सिर्फ अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा को फ्लाप शो बताते हुए दावा किया कि आज खुद कांग्रेस के कार्यकर्ता ही राहुल गांधी की यात्रा में शामिल नहीं हुए, ऐसे में सवाल यह है कि जिसे खुद सहारे की जरूरत है वह दूसरों के लिए सहारा कैसे बन सकता है.
Lok Sabha Polls: सपा ने बदायूं से शिवपाल यादव को दिया टिकट, जानें- वाराणसी से कौन होगा कैंडिडेट?