Bharat Jodo Nyay Yatra: असम (Assam) के धुबरी में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि "यहां पर सब जानते हैं कि देश का सबसे भ्रष्ट सीएम असम का सीएम (हिमंत बिस्वा सरमा) है. वह असम में 24 घंटे केवल नफरत फैलाते हैं. वे पिछले 5-6 दिन से हमारी यात्रा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह बात समझ नहीं आई कि राहुल गांधी न तो असम के सीएम से डरते हैं, न ही नरेंद्र मोदी या अमित शाह से.''
भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "जो हमने पिछली यात्रा में कहा वो ही हम इस यात्रा में कह रहे हैं. ये भाईचारे का देश है, ये नफरत का देश नहीं है.''
राहुल ने कहा कि ''मणिपुर, नागालैंड, अरूणाचल और असम में लाखों लोग सड़कों पर आएं और लाखों लोगों ने कहा कि हम सब नफरत के खिलाफ हैं. भारत जोड़ो यात्रा में हमने इस बार न्याय शब्द जोड़ दिया. हम कहना चाहते हैं कि नफरत और हिंसा तभी होती है जब देश में अन्याय होता है."
Lok Sabha Polls: 'गठबंधन को कुछ नहीं होगा, ममता बनर्जी रहेंगी हमारे साथ', सुप्रिया सुले का बड़ा दावा