Rahul Gandhi: चुनाव आयोग ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पीएम मोदी पर उनके 'पनौती' और 'जेबकतरे' वाले तंज को लेकर नोटिस जारी किया है. राहुल गांधी से 25 नवंबर तक जवाब देने को कहा गया है.
राहुल गांधी ने मंगलवार को राजस्थान में एक चुनावी रैली के दौरान केन्द्र सरकार और पीएम पर हमला किया था. इस दौरान कथित तौर पर उन्होने कहा कि 'पीएम का मतलब पनौती ' है. क्रिकेट विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की हार का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने विवादित शब्द का इस्तेमाल किया था
दरअसल राहुल गांधी की ये टिप्पणी पीएम के उस आरोप के बाद आई थी जिसमें मेड इन चाइना फोन वाले बयान को लेकर उन्होने बगैर नाम लिए कहा था कि 'अरे 'मूर्खों के सरदार', कौन सी दुनिया में रहते हो ।’
Rajasthan में बोले राहुल गांधी 'अच्छा भला हमारे लड़के वर्ल्ड कप जीत जाते, लेकिन पनौती ने हरवा दिया'