कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अपने तुगलक लेन बंगले को खाली करते वक्त खासे भावुक नजर आए. राहुल गांधी ने कहा, "मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं.मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं." "हिंदुस्तान के लोगों ने मुझे 19 साल तक यह घर दिया, मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. यह सच बोलने की कीमत है. मैं सच बोलने के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं." वो अपने यहां मौजूद स्टाफ के परिवारवालों से भी मिले
ये भी देखे:समर्थकों संग थाने पहुंचे सत्यपाल मलिक, पुलिस का दावा अपनी मर्जी से आए
राहुल गांधी ने खाली किया तुगलक लेन वाला बंगला
बता दे कि राहुल शनिवार दोपहर को तुगलक लेन बंगला ( Bungalow)पूरी तरह से खाली कर दिया है. शनिवार दोपहर बंगले से कांग्रेस नेता के सामान से भरे ट्रक बाहर जाते दिखे. बंगले की चाबी सौंपते वक्त वो काफी भावुक हो गए. उन्होंने चाबी लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat)को सौंपी हैं. दरअसल संसद सदस्यता रद्द होने के बाद उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस भेजा गया था.