कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर देशवासियों को बधाई दी है. इस ट्वीट में राहुल गांधी ने अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) के मुद्दे का एक बार फिर जिक्र किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, '1950 में गणतंत्र दिवस पर हमारे देश ने विश्वास के साथ सही दिशा में पहला क़दम बढ़ाया था. सत्य और समानता के उस पहले कदम को नमन. गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ. जय हिंद!
राहुल गांधी ने उसी अमर जवान ज्योति की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, जिसे 50 साल बाद इंडिया गेट से हटाकर 400 मीटर दूर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक की लौ में मिला दिया गया.
दरअसल केंद्र सरकार ने अमर जवान ज्योति को नेशनल वॉर मेमोरियल के साथ मिला दिया है. सरकार के इस फैसले का कांग्रेस विरोध कर रही है. कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र सरकार के इस फैसले के खिलाफ मुखर होकर बोल रहे हैं.