कांग्रेस ने राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है और इस संबंध में गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है. पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से लिखी गई चिट्ठी में, राहुल गांधी की सुरक्षा के बारे में चिंता जाहिर की गई है.
उन्होंने लिखा है कि दिल्ली में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कई जगहों पर राहुल की सुरक्षा में लापरवाही हुई, राहुल गांधी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बावजूद इस तरह की खामी चिंताजनक है. इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जाएं. वेणुगोपाल ने कहा कि भारत सरकार को आगाह करना जरूरी है क्योंकि यात्रा के दौरान हम अतिसंवेदनशील इलाको में भी जा रहे हैं.