Rahul Gandhi Controversy: सांसदी बहाली के बाद राहुल गांधी जब पहली बार संसद में बोलने पहुंचे, तो उम्मीद थी कि वो सरकार को अविश्वास प्रस्ताव पर जोरदार तरीके से घेरेंगे. उन्होंने किया भी ऐसा ही, लेकिन जब राहुल गांधी भाषण देकर निपटे तो उनके भाषण से ज्यादा चर्चा उनके एक्शन की हुई, जिसमें राहुल गांधी पर आरोप लगा कि जब वो संसद से निकल रहे थे, तो उन्होंने फ्लाइंग किस किया.
जब साथी सांसदों को मारी थी आंख
ये कोई पहला मामला नहीं है, जब राहुल गांधी के भाषणों पर उनके एक्शन भारी पड़ गए हों. 2019 में भी उन्होंने अपने भाषण के दौरान कुछ ऐसा कर दिया था, जिसपर खूब हो हल्ला हुआ था. उस वक्त राफेल डील पर लोकसभा में चर्चा हो रही थी. राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत सरकार को घेरकर जोरदार तरीके से की. लेकिन जब निर्मला सीतारमण बोल रही थीं, तो उन्होंने पहले उनसे कुछ सवाल पूछे और फिर अपने साथी नेताओं को आंख मार दी. जिसकी फोटो आज भी वायरल है. इस पर भी खूब हंगामा मचा था.
जब पीएम मोदी को लगाया था गले
साल 2018 में जब पहली बार मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. तब भी राहुल गांधी ने कुछ ऐसा किया, जो सुर्खियों में रहा. राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव को घेरा और अपना भाषण खत्म करने के बाद सीधे पीएम मोदी के पास पहुंच गए और उन्हें गले लगा लिया. हालांकि पीएम मोदी ने सहजता के साथ बाद में उनसे हाथ मिलाया. वहीं, राहुल जब अपनी सीट पर वापस बैठने आए, तो उन्होंने अपने साथी सांसदों को फिर आंख मार दी, जिसके बाद बीजेपी नेताओं ने उनकी आलोचना की.
यहां भी क्लिक करें: No Trust Motion: बिना नाम लिए राहुल पर हमला, अमित शाह बोले- 13 बार एक नेता को लॉन्च किया गया
दरअसल राहुल गांधी पीएम मोदी को लगे लगाकर ये बता रहे थे कि बीजेपी उनके बारे में कितना भी बुरा भला कहें, लेकिन वो नरफत नहीं, सिर्फ प्यार करना जानते हैं. लेकिन जब उन्होंने आंख मारी तो खूब हंगामा हुआ था, पीएम मोदी ने भी तंज कसते हुए कहा था कि- 'आंखों की बात करने वालों की आंखों की हरकतों को पूरा देश ने देखा है.'