राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने रविवार को श्रीनगर (Srinagar) के ऐतिहासिक लाल चौक (Lal Chowk) पर तिरंगा (Tiranga) फहराया. इस दौरान राहुल के साथ बहन प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे. श्रीनगर में राहुल के झंडा फहराने के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरने वाली भारत जोड़ो यात्रा का सोमवार को समापन होगा जिसमें कई विपक्षी दल भी शिरकत करेंगे. मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.