Rahul Gandhi Convicted in Defamation Case: मानहानि केस में दोषी पाए गए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बहन प्रियंका (Priyanka Gandhi) की टिप्पणी सामने आई है. प्रियंका ने कहा है कि मेरे भाई सच बोला है और आगे भी वह सच बोलते रहेंगे. प्रियंका ने कहा कि डरी हुई पूरी मशीनरी 'साम दाम दंड भेद' की नीति से राहुल की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरा भाई कभी डरा नहीं है और न ही कभी डरेगा.
बता दें कि सूरत की कोर्ट ने ‘मोदी सरनेम’ की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में उन्हें दो साल कारावास की सजा सुनाई. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच एच वर्मा की अदालत ने राहुल गांधी को जमानत भी दे दी और उनकी सजा पर 30 दिन की रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता उसके फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दे सकें.