Rahul Gandhi disqualification: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता के फैसले के खिलाफ, देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रहे केरल के वायनाड में भी प्रदर्शन तेज हो गया है. राहुल के समर्थन में वायनाड जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को 'ब्लैक डे' के रूप में मनाया. बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर राहुल गांधी के समर्थन में विरोध- प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए मौजूद रहा.
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में भी राहुल गांधी की अयोग्यता के खिलाफ महाविकास अगाड़ी विधायकों ने राज्य विधानसभा के बाहर मौन विरोध प्रदर्शन किया.
कुछ ऐसा ही हाल पंजाब में भी देखने को मिला, चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस ने शनिवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नई दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओ ने सरकार विरोधी नारेबाजी की.
बता दें कि राहुल गांधी केरल के वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से सांसद थे. शुक्रवार को राहुल गांधी को उनकी ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि मामले में सजा के एक दिन बाद लोकसभा के सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था, राहुल गांधी ने अप्रैल 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक लोकसभा चुनाव रैली में “सभी चोरों का उपनाम मोदी कैसे हो सकता है” टिप्पणी की थी.