कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) की लोकसभा की सदस्यता (Membership of loksabha END) खत्म हो गई है. कानून के जानकारों का कहना है कि अगर राहुल सूरत सेशन कोर्ट (Surat Session Court) के दोषसिद्धि के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर उसे पलटवाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो अयोग्यता (disqualification) से बच सकते हैं.
Rahul Gandhi: वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, 2 साल की सजा के बाद बड़ा फैसला
वरिष्ठ वकील और पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के मुताबिक राहुल को संसद का सदस्य बने रहने के लिए दोषी करार दिए जाने के फैसले को निलंबित कराने या उस पर स्थगनादेश भी जारी कराना होगा. अहम ये है कि अगर दोषसिद्धि का ये फैसला रद्द नहीं होता तो राहुल अगले आठ सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकेंगे.