भारत जोड़ो यात्रा (bharat Jodo Yatra) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की टी शर्ट एक फिर चर्चा में आ गई है. इस यात्रा का शुक्रवार को 107वां दिन था और ये दिल्ली से सटे हरियाणा(Haryana) में पहुंच चुकी है. हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पूछा कि सर्दी के मौसम में राहुल जी ऐसी कौन सी दवाई खाते हैं कि हाफ टीशर्ट(T-shirt) में भी उन्हें ठंड नहीं लगती. अगर यह फॉर्मूला हमारे सैनिकों को, जो हिमालय पर रहते हैं, मिल जाए, तो देश के प्रति उनका बड़ा अच्छा योगदान होगा.
ये भी पढ़ें-Covid Study: 'कोरोना से भारतीयों को डरने की जरूरत नही', IIT प्रोफेसर ने क्यों किया दावा ?
इस पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने फरीदाबाद में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनकी थिक स्किन (मोटी चमड़ी) है। इसलिए उन्हें ठंड नहीं लगती. मैं इसका क्या जवाब दूं.
ये भी पढ़ें-Coronavirus BF.7 variant Situation in India : क्या भारत में कोविड से डरने की जरूरत है?