मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपना जवाब सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया है. अपनी याचिका पर शुक्रवार होने वाली सुनवाई से पहले ये जवाब दिया गया है. राहुल ने अपने बयान में कहा कि मुझे सफलता की संभावना है, 'पूर्णेश मोदी ने सीधे मेरा बयान नहीं सुना था और इसीलिए मेरे मामले को अपवाद की तरह देख राहत दी जाए.'
आपको बता दें कि मानहानि केस में अधिकतम सज़ा के चलते राहुल गांधी की सदस्यता गई थी. इसी बात पर राहुल गांधी ने पूर्णेश मोदी पर हमला बोला और कहा कि खुद पूर्णेश मोदी मूल रूप से मोदी समाज के नहीं हैं. मुझे इससे पहले किसी भी केस में सजा नहीं मिली है और मुझे माफी न मांगने की वजह से घमंडी कहना गलत है.
इसी बात पर पूर्णेश मोदी ने कहा कि राहुल गांधी को राहत देने का कोई मतलब नहीं बनता है. उनका आचरण और व्यवहार घमंड भरा है और उन्होंने बिना वजह एक पूरे वर्ग को अपमानित करने के बाद भी मांफी नही मांगी है.
ये भी देखें: शोभायात्रा में हथियार पर सवाल उठाने वाले केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने पीएम से की मुलाकात