Rahul Gandhi Disqualified: लोकसभा स्पीकर की ओर से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ की गई कार्रवाई से कांग्रेस में भारी नाराजगी है. इस बीच संसद की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी शनिवार को अपनी पहली प्रेस कंन्फेंस करेंगे. पूर्व सांसद के तौर पर राहुल गांधी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय (Congress Head Quarter) में एक बजे मीडिया के बंधुओं के सामने अपनी बात रखेंगे.
हर कीमत चुकाने को तैयार राहुल गांधी
इससे पहले शुक्रवार को सांसद के रूप में अयोग्यता के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं. मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं.
देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
इधर, राहुल गांधी पर हुई कार्रवाई के बाद शुक्रवार शाम कांग्रेस नेताओं ने आपातकालीन बैठक बुलाई, बैठक में फैसला लिया गया कि कांग्रेस सोमवार से देशभर में मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू करेगी.