Congress protest: महंगाई और तेल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel price rise) के चलते कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इस प्रदर्शन को असरदार बनाने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता सड़क पर उतरे हैं. कांग्रेस के कई सांसद संसद (Parliament) के बाहर विजय चौक पर विरोध प्रदर्शन करते दिखाई दिए. इस दौरान राहुल ने LPG सिलिंडर पर माल्यार्पण किया.
इस मौके पर राहुल ने कहा कि सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को नियंत्रित करना चाहिए और किसी भी तरह की वृद्धि नहीं करनी चाहिए, क्योंकि महंगाई की सबसे ज्यादा मार गरीबों व मध्य वर्ग के लोगों पर पड़ रही है. राहुल गांधी ने कहा कि पिछले 10 दिन में 9 बार पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ाए गए हैं. हमारी मांग है कि सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम को बढ़ाना बंद करें. पूरे देश में हमारा प्रदर्शन चलेगा और काफी दिनों तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia crisis: यूक्रेन के विदेश मंत्री बोले- अगर मोदी मध्यस्थता पर विचार करते हैं तो स्वागत