Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक लेख अपने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर शेयर किया है. इस लेख में उन्होंने हिन्दुत्व की विचारधारा और हिन्दू (Hindu) होने के असल मायने को समझाया है.
इस लेख का टाइटल है,'सत्यम् शिवम् सुंदरम्' कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लेख (Article) शेयर करते हुए लिखा 'एक हिंदू अपने अस्तित्व में समस्त चराचर को करुणा और गरिमा के साथ उदारतापूर्वक आत्मसात करता है, क्योंकि वह जानता है कि जीवनरूपी इस महासागर में हम सब डूब-उतर रहे हैं. निर्बल की रक्षा का कर्तव्य ही उसका धर्म है.'
लेख में लिखा है जिस व्यक्ति में अपने भय की तह में जाकर इस महासागर को सत्यनिष्ठा से देखने का साहस है -हिन्दु वही है. सत्य और अंहिसा की शक्ति से संसार की सबसे असहाय पुकारों को सुनना और उनका समाधान ढूंढना ही उसका धर्म है.
बता दें कि राहुल गांधी का हिन्दु धर्म पर यह लेख इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि हाल में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि ने सनातन धर्म पर टिप्पणी की थी. स्टालिन की पार्टी DMK विपक्षी पार्टी INDIA गठबंधन का हिस्सा है. इसको लेकर केन्द्र विपक्षी गठबंधन पर हमलावर है. गौरतलब है कि इसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर सनातन धर्म खत्म करने और बदनाम करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: Swachhta Abhiyan: महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले देशभर में स्वच्छता अभियान, नेताओं ने दिया संदेश