Rahul Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी. राहुल ने Twitter पर लिखा- वह भारत की आवाज के लिए लड़ रहे हैं और हर कीमत चुकाने को तैयार हैं.
केरल की वायनाड संसदीय सीट (Wayanad Parliamentary Seat) का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को सूरत की एक कोर्ट द्वारा साल 2019 के मानहानि के एक मामले में सजा सुनाई गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया. लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा.
ये भी देखें- Rahul Gandhi: वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, 2 साल की सजा के बाद बड़ा फैसला