Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' मंगलवार को बिहार के पूर्णिया जिले में पहुंची. पूर्णिया की रैली में राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में महागठबंधन सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ेगा, हमें नीतीश कुमार की जरूरत नहीं है. इस दौरान राहुल गांधी ने नीतीश कुमार को लेकर चुटकुला भी सुनाया.
राहुल गांधी ने बिहार में कहा कि ''देश में दलितों, ओबीसी और अन्य की सटीक जनसंख्या का पता लगाने के लिए जाति आधारित जनगणना की जरूरत है.'' उन्होंने कहा कि ''हमने नीतीश कुमार से कहा था कि आपको बिहार में जातिगत जनगणना करवानी होगी, हम आपको छूट नहीं दे सकते. लेकिन BJP नहीं चाहती थी कि बिहार में जातिगत जनगणना हो, क्योंकि वे देश को सच बताने से डरते हैं.''
राहुल गांधी ने कहा कि ''BJP नहीं चाहती कि जनता का ध्यान सामाजिक न्याय पर जाए. इसलिए BJP ने नीतीश कुमार को बीच से निकलने का रास्ता दे दिया और नीतीश जी उस रास्ते पर निकल गए.''
Chandigarh Mayor चुनाव में बीजेपी की जीत से भड़के अरविंद केजरीवाल, कहा- 'दिन दहाड़े की गई बेईमानी'