Rahul Gandhi In Cambridge: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शुक्रवार को लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी(Cambridge University) में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन (Conference) में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने भारत में मौजूदा हालात के बारे में बात की और BJP पर जमकर हमला बोला. राहुल बोले कि आज देश में BJP ने चारों तरफ केरोसिन (kerosene) छिड़क रखा है...और बस एक चिंगारी आग भड़का सकती है. इस आग को शांत करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है.
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पहले जैसा भारत चाहती है. BJP लोगों की आवाज दबा रही है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कांग्रेस की हार की वजह ध्रुवीकरण और सत्ता का मीडिया पर नियंत्रण को बताया. कांग्रेस नेता ने कहा कि पूरा विपक्ष पोलराइजेशन से लड़ रहा है.
राहुल गांधी ने यूक्रेन की तुलना भारत के लद्दाख और डोकलाम से करते हुए कहा कि दोनों जगह चीन की सेना भारत की सीमा के अंदर बैठी है. चीन अगर वहां निर्माण कर रहा है तो किसी तैयारी के लिए कर रहा है लेकिन सरकार इस पर बात नहीं करती. प्रधानमंत्री मोदी किसी की नहीं सुनते.
कैम्ब्रिज में क्या बोले राहुल?
पहले जैसा भारत चाहती है कांग्रेस
लोगों की आवाज दबा रही है बीजेपी
BJP ध्रुवीकरण के कारण सत्ता में
पोलराइजेशन से लड़ रहा है पूरा विपक्ष
राहुल ने चीन को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा
लद्दाख, डोकलाम में चीनी सेना घुस चुकी है
पीएम मोदी किसी की नहीं सुनते
हालांकि, उन्होंने कांग्रेस में अंदरुनी कलह की बात भी स्वीकारी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अंदरूनी कलह, बगावत, दल-बदल और चुनावों में हार से जूझ रही है. राहुल गांधी के साथ आइडियाज फॉर सम्मेलन में तेजस्वी यादव, सीताराम येचुरी, सलमान खुर्शीद, महुआ मोइत्रा और मनोज झा समेत कुछ अन्य नेता भी शामिल हुए.