Rahul Gandhi in Hathras: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हाथरस में हुई भगदड़ के पीड़ितों से मुलाकात की. नेता विपक्ष जमीन पर बैठकर ही पीड़ित परिवारों से मिले. पीड़ितों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने प्रशासन की कमी और गलतियों की बात कही.
राहुल गांधी ने कहा, 'दुख की बात है. बहुत परिवारों को नुकसान हुआ है. काफी लोगों की मृत्यु हुई है..प्रशासन की कमी तो है और गलतियां हुई हैं...मुआवज़ा सही मिलना चाहिए...मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से विनती करता हूं कि दिल खोलकर मुआवजा दें...मुआवज़ा जल्दी से जल्दी देना चाहिए...परिवारवालों से मेरी बातचीत हुई है.'
बता दें कि हाथरस में 'भोले बाबा' के सत्संग के दौरान भगदड़ मच गई थी. जिसकी वजह से 120 से ज्यादा लोग मारे गए. इसके बाद से ही शासन और प्रशासन की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं.
ये भी देखें: Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने हाथरस पीड़ितों से की मुलाकात, दुख-दर्द बांटते दिखे लोगों का Video सामने आया