मोदी सरनेम वाले मानहानि केस में राहुल गांधी को देश की सबसे बड़ी अदालत से आज राहत मिल गई है, इस केस में राहुल गांधी को मिली 2 साल की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर वो कब तक बच पाएंगे, क्योंकि उनके खिलाफ और भी ऐसे केस पेंडिंग हैं. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी इस केस में भले ही इससे बच गए हों... लेकिन कब तक? इससे पहले एक मौके पर सुप्रीम कोर्ट ने भी गलत तरीके से एक टिप्पणी के लिए उनकी खिंचाई की थी. राहुल गांधी के खिलाफ कई अन्य आपराधिक मानहानि के मामले भी पेंडिंग हैं. इनमें स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के परिवार का हाई प्रोफाइल मामला भी शामिल है. नेशनल हेराल्ड घोटाले में राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ आरोपी हैं. दोनों फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. इनमें से किसी में भी दोषी पाए जाने पर उन्हें फिर से अयोग्य ठहराया जा सकता है.