BJP सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो हिंदू नहीं हैं. पश्चिम बंगाल के बर्धमान में निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी जनेऊ पहनकर खुद को पंडित दिखाने की कोशिश करते हैं. निशिकांत दुबे बोले कि अगर राहुल गांधी को पिछड़ों की इतनी चिंता सता रही है तो वो पिछड़े बन जाते.
निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की मानसिकता पिछड़ी विरोधी है और सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ही वो पिछड़ों का जिक्र कर रहे हैं. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि अबतक कांग्रेस का कोई बैकवर्ड प्रधानमंत्री नहीं बना, उनके मंत्रिमंडल में 5-7 OBC मंत्री बनते थे लेकिन मौजूदा दौर में 70 में से 29 केंद्रीय मंत्री OBC समुदाय से आते हैं. निशिकांत दुबे बोले कि भारतीय जनता पार्टी ही ऐसा दल है जिसने पिछड़ें समाज के नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया.
India-Canada Row: कनाडा के बदले सुर! रक्षा मंत्री ने भारत के साथ रिश्ते को बताया महत्वपूर्ण