Nagpur News: नागपुर में आयोजित कांग्रेस के स्थापना दिवस आयोजन में सांसद राहुल गांधी ने कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. राहुल ने दावा किया कि बीजेपी में खुद भी नेता परेशान हैं. बीजेपी हमेशा गुलामी से चलती है.
कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के अवसर पर 'हैं तैयार हम' रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, लोगों को लगता है कि यह राजनैतिक लड़ाई है, जो सही है लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा है. बहुत सारी पार्टियां NDA और INDIA गठबंधन में है लेकिन लड़ाई दो विचारधाराओं के बीच है."