Rahul Gandhi in Raipur: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' (Amar Jawan Jyoti) का शिलान्यास किया. इसकी स्थापना दिल्ली के इंडिया गेट की तर्ज पर की जाएगी. राज्य के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहीदों के सम्मान में 'छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति' अनवरत प्रज्जवलित रहेगी.
अधिकारियों के मुताबिक, यह दीवार लगभग 25 फुट ऊंची और करीब 100 फुट लंबी होगी तथा अर्धचंद्राकार रूप में होगी और इस दीवार की मोटाई तीन फुट होगी. राहुल गांधी ने इस मौके पर केंद्र सरकार को घेरा. इंडिया गेट से "अमर जवान ज्योति हटाने" से लेकर केंद्र सरकार की नीतियों पर जमकर हमला किया.