Rahul Gandhi disqualified as member of Lok Sabha: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सांसदी खत्म हो चुकी है. गुरुवार को सूरत की कोर्ट ने मानहानि के मामले में उन्हें दोषी करार दिया और 2 साल जेल की सजा सुनाई. इसके अगले ही दिन शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया. साथ ही, उनकी सदस्यता खत्म करने का नोटिस भी जारी कर दिया.
राहुल गांधी 2019 लोकसभा चुनाव में केरल की वायनाड सीट से सांसद चुने गए थे. लोकसभा सचिवालय के नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उनका अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उन्हें (राहुल को) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 8 के तहत अयोग्य करार दिया गया है.
ये भी देखें- Rahul Gandhi: वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द, 2 साल की सजा के बाद बड़ा फैसला